



एलियंस के होने और ना होने पर सालों से बहस चल रही है. नासा सहित कई स्पेस एजेंसीज दूसरे ग्रहों पर रहने वाले परजीवियों की तलाश कर रहे हैं. अभी तक ऐसे कई एविडेंस मिल चुके हैं जो इस बात को कंफर्म करते हैं कि वाकई एलियंस होते हैं. लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे अभी तक कंफर्म नहीं किया जा सका है. लोग भी एलियंस के सबूतों को शक की नजर से देखते हैं. उनके मुताबिक़, वायरल होने वाले एलियंस और यूएफओ के कई सबूत एडिटेड भी होते हैं. लेकिन नासा ने हाल ही में एलियंस के होने पर एक बड़ा खुलासा किया है. नासा के डीप स्पेस नेटवर्क के मुताबिक़, एलियंस होते हैं. इंसान लगातार उनसे संपर्क कर रहा है. स्पेस में इंसान के वॉइस सिग्नल भी भेजे गए हैं. हो सकता है कि इंसान की आवाज इन एलियंस तक जा चुकी हो. लेकिन अब उसके जवाब का इंतजार करने में हमें सत्ताईस साल लगेंगे. अब आप सोच रहे होंगे कि एलियंस के जवाब का सत्ताईस साल से क्या लेना देना? दरअसल, स्पेस से एलियंस का जवाब पृथ्वी तक आने में इतने ही साल का समय लगता है. ऐसे में अगर कोई यूएफओ इंसान को रिप्लाई करता भी है तो करीब 27 साल के बाद उसे पृथ्वी पर सुना जा सकेगा. सालों से हो रही है तलाश इंसान कई सालों से एलियंस की सच्चाई जानने का इंतजार कर रहा है. स्पेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, स्पेस की दुनिया काफी बड़ी है. ऐसे में कम्यूनिकेशन में समय लगना जायज है. इंसान कई सालों से एलियंस की तलाश कर रहा है. लेकिन अभी तक कोई खासी सफलता नहीं मिल पाई है. नासा के डीप स्पेस नेटवर्क ने भी एलियंस की खोज में सालों लगाए है. अब इसने रेडियो सिग्नल स्पेस में भेजे हैं. इन सिग्नल्स का जवाब एलियंस के देने का इंतजार है. एक बार जवाब आ जाए, उसके बाद कंफर्म हो जाएगा कि वाकई एलियंस होते हैं या नहीं? 2029 तक वापस आएगा रिप्लाई इस साल करेंगे रिप्लाई साइंटिस्ट्स की कैलकुलेशन के मुताबिक, नासा के डीप स्पेस नेटवर्क द्वारा भेजे सिग्नल्स का जवाब 2029 तक वापस पृथ्वी पर आ जाएगा. दरअसल, 1972 में एक सिग्नल स्पेस में भेजा गया था. 2002 में जब इस सिग्नल की जांच की गई थी, तब ये पृथ्वी से 27 लाइट ईयर की दुरी पर एक डेड स्टार तक पहुंचा था. इस हिसाब से अब 2029 तक ये सिग्नल रिप्लाई लेकर वापस पृथ्वी पर लौटेगा. यानी की 2030 तक ये बात कंफर्म हो जाएगी कि एलियंस तक पृथ्वी वासियों की आवाज पहुंची या नहीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी| Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, OMG, Weird news FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 14:53 IST Source link