RADIO

    जवान रहने के लिए ऑक्‍सीजन ‘पी’ रही मह‍िला, हर महीने लाखों का खर्च, बोली-दमकती जा रही त्‍वचा

    हर इंसान की चाहत होती है कि वो लंबे वक्त तक जवान दिखे. यदि कोई बीमारी है भी तो वो जल्द से जल्द ठीक हो जाए. इसके लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते. जिम में घंटों बिताते हैं. कसरत करते हैं. सुबह की सैर और खाने पीने पर कंट्रोल. मकसद हमेशा यही होता है कि चेहरे पर झुर्रियां ना दिखें और बढ़ती उम्र के बावजूद त्वचा जवान दिखती रहे. लेकिन अगर कोई कहे कि एक महिला जवान बने रहने के लिए हर महीने ऑक्‍सीजन पी रही है. तो आपको शायद ही यकीन होगा. मगर यह सच है. उसका दावा है कि ऑक्‍सीजन पीने से उसके शरीर में अप्रत्‍यश‍ित बदलाव आ गए हैं. चेहरा दमकने लगा है. ब्रिटेन की लेखिका ऐलिस स्मेली इन दिनों यह थेरेपी ले रही हैं. उन्‍होंने कहा, यह एक नया ट्रेंड है. इसे हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT)कहते हैं. दुनिया के तमाम अरबपत‍ि इस बॉक्‍स को खरीद रहे हैं ताकि अपनी त्‍वचा को जवान रख सकें. वैज्ञानिकों के मुताबिक, उम्र बढ़ने के पीछे डीएनए में मौजूद टेलोमेयर प्रमुख कारण होता है. यह हमारे क्रोमोसोम्‍स के सिरों पर पाया जाता है. ऑक्‍सीजन और न्यूट्रीशन इन्‍हें जीवित रखते हैं, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है इनकी कार्य करने की क्षमता कम होती जाती है और चेहरे पर झुर्रियां आने लगती हैं. हम बूढ़े दिखने लग जाते हैं. इसी कमी को पूरा करने के लिए यह नई मशीन ईजाद की गई है. हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर प्रेशराइज चेंबर दरअसल, हाइपरबेरिक ऑक्सीजन चेंबर प्रेशराइज चेंबर है, जिसमें इंसान को रखकर इतना प्रेशर क्रिएट किया जाता है कि ऑक्‍सीजन हमारे शरीर की रेड सेल्‍स तक पहुंच जाए. ऑक्‍सीजन जैसे ही सेल्‍स तक पहुंचती है, कोशिकाओं को नया जीवन मिलने लगता है. पुरानी खराब हो चुकी सेल्‍स ठीक हो जाती हैं. नई सेल्‍स बनने लगती हैं. अभी तक इसका इस्‍तेमाल स्‍पोर्ट्स प्‍लेयर्स की चोट को ठीक करने के लिए किया जाता था. ताकि वह तुरंत भर जाए, लेकिन अब दुनियाभर के अरबपत‍ि इसे अपने घर पर लगा रहे हैं. 61 लाख रुपये खर्च किए ऐलिस स्मेली ने विनचेस्टर में एक ऑक्सीजन थेरेपी क्लिनिक से छह सप्ताह के लिए यह चैम्बर लिया. इस पर उन्‍हें 60,000 पाउंड यानी तकरीबन 61 लाख रुपये खर्च किए. आमतौर पर एक कक्ष का किराया हर महीने का 850 पाउंड से शुरुआत है. लेकिन ध्‍यान रहे कि यह शुरुआती कीमत है. एक महीने में आपको 30 सेशन लेना होगा. ऐल‍िस ने अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा, मेरे अंदर तो अप्रत्‍याश‍ित बदलाव आया. चेहरा चमकने लगी है. अंदर एक खास तरह की ऊर्जा महसूस होती है. बाहर आने पर चेहरा लाल‍िमा से भरा हुआ नजर आएगा. आप खुद महसूस करेंगे कि आप कितने स्‍वस्‍थ हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी| Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 14:58 IST Source link

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer