Search
Close this search box.

RADIO

    star kids favorite university ucl फीस इतनी कि कम पड़ जाएगी सात पुश्तों की जायदाद, यहीं पढ़ती हैं सचिन-सौरव की बेटियां!

    हर साल पढ़ाई करने के लिए बड़ी संख्या में छात्र विदेश जाते हैं. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बीते वर्ष करीब 7.5 लाख भारतीय बच्चे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए विदेश गए. इनमें से अधिकतर बच्चों का पसंदीदा देश ब्रिटेन, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा रहा. इसके साथ ही भारतीय बच्चे उजबेकिस्तान, फिलिपींस, रूस, आयरलैंड और यूरोप के अन्य देशों में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए जाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस वक्त भारत दुनिया में पहले नंबर पर हैं, जहां से इतने अधिक बच्चे विदेश पढ़ने जाया करते हैं. चीन दूसरे नंबर पर आ गया है. दरअसल, उच्च शिक्षा के लिए भारतीय बच्चों की पसंद ब्रिटेन और अमेरिका के टॉप संस्थान होते हैं. इसमें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट सहित तमाम संस्थान हैं. इसी में एक और संस्थान है जो भारत के स्टार किड्स की पसंदीदा यूनिवर्सिटी है. यह लंदन में स्थित है. इस यूनिवर्सिटी में अपने देश के दो महान क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की बेटियां बढ़ रही हैं. रोचक बात यह है कि यह यूनिवर्सिटी दुनिया के शीर्ष संस्थानों में शामिल है. मगर साथ ही इस संस्थान की फीस इतनी ज्यादा है कि एक आम भारतीय का बच्चा अपने सात पुश्तों की जायदाद बेच दे तब भी यहां से नहीं पढ़ सकता. हम जिस यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं उसका नाम यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) है. यह दुनिया की एक बेहतरीन यूनिवर्सिटी है. QS वर्ल्ड रैंकिंग में इसे आठवीं रैंकिंग हासिल है. यह ब्रिटेन की दूसरी सबसे सम्मानित यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी के रुतबे का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि हमारे अपने देश का कोई भी संस्थान QS वर्ल्ड रैंकिंग में शीर्ष 150 में नहीं है. इस सूची में 155वें नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरू है. इसके बाद 172वें स्थान पर आईआईटी बांबे है, जबकि 174वें स्थान पर आईआईटी दिल्ली है. ऐसे में यूसीएल की प्रतिष्ठा का अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है. इस संस्था के गर्भ से निकला IIT, यहां B.Tech की फीस मात्र 2 करोड़, नंबर वन यूनिवर्सिटी का रुतबा! UCL में पढ़ती हैं सचिन-सौरव की बेटियां UCL की ख्याति दुनिया के स्तर पर है. अब तक इस यूनिवर्सिटी के छात्रों या फिर प्रोफेसरों को 30 नोबेल पुरस्कार मिल चुके हैं. सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली यहां से इकनॉमिक्स में बीए कर रही हैं. उन्होंने यहां 2020 में दाखिला लिया था. इस साल उनका कोर्स खत्म होने वाला है. इसके साथ ही सना लंदन में ही पीडब्ल्यूसी में बतौर इंटर्न काम कर रही हैं. इस काम में उन्हें करीब 30 लाख रुपये सालाना का स्टाइपंड मिल रहा होगा. इसी तरह सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने इस यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ न्यूट्रीशन में एमएससी की डिग्री ले रही हैं. इस साल उनका भी यह कोर्स पूरा होगा. इससे पहले सारा 2015 से 2018 के बीच बॉयोमेडिकल साइंसेज में स्नातक किया था. रिश्ते में IIT दिल्ली का बाप है ये इंजीनियरिंग कॉलेज, दाखिले की मारामारी, टॉप संस्था छोड़ आते हैं बच्चे दुनिया की एक सबसे महंगी संस्था जहां तक UCL की फीस की बात है तो यह दुनिया की एक सबसे महंगी यूनिवर्सिटी में शामिल है. यहां बच्चों को पढ़ाना हर किसी के बस की बात नहीं है. उदाहरण के लिए इस संस्थान से तीन से चार साल का स्नातक कोर्स करने पर आपको हर साल 30 से 35 लाख रुपये ट्यूशन फीस के रूप देना होगा. यानी चार साल के कोर्स के लिए आपको करीब 1.40 करोड़ रुपये तक भरना पड़ सकता है. इसके अलावा रहने-खाने का खर्च आता है. एक साल मास्टर ऑफ साइंस (MS) की डिग्री के लिए आपको 40 लाख रुपये तक फीस भरनी पड़ सकती है. इस तरह सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने अपनी-अपनी बेटियों की पढ़ाई पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी| Tags: Sachin tendulkar, Sara tendulkar, Sourav Ganguly FIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 17:18 IST Source link

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer