RADIO

    पिता चलाते हैं गाड़ी, बेटी बिना ट्यूशन के पढ़ाई कर बनी टॉपर, इंजीनियर बनने का है ख्वाब

     

    01

    उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी किया. हाईस्कूल में कुल मिलाकर 89.78 प्रतिशत पास हुए. लड़के 86.64 और लड़कियां 93.34 प्रतिशत पास हुई हैं. बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद से ही टॉपर्स स्टूडेंट्स की दिल छू लेने वाले कहानियां सामने आ रही हैं. न्यूज18 हिंदी अपने रीडर्स के लिए बहुत सी कहानियां लेकर आया. इसी कड़ी में एक और कहानी 10वीं क्लास में 95.67 प्रतिशत नंबर पाने वाली निभा यादव की है. Source link

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer