RADIO

    दीपिका कक्कड़ बनने वालीं हैं मामी, मां बनने वाली हैं शोएब की बहन, लेकिन क्यों टेंशन में हैं सबा इब्राहिम?

    नई दिल्ली. ‘सिमर’ बन लोगों के घरों में इसी नाम से अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ के घर जल्द खुशियां आने वाली हैं. वो जल्द मम्मी बनने वाली हैं ये तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं मम्मी बनने के बाद वह इसी साल मामी भी बनने वाली हैं. जी हां… हाल ही में उनकी ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है, लेकिन इस गुड न्यूज के साथ उन्होंने बताया कि आखिर क्यों ईद के दिन वह रो पड़ी थीं और क्यों इस खुशी के पल को वह इंजॉय नहीं कर पा रही हैं और टेंशन में हैं. सबा इब्राहिम शादी के 5 महीने बाद मां बनने वाली हैं. हाल ही में, शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने बहन की हेल्थ पर बात की थी और ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया था. कई लोग परेशान हो गए थे कि आखिर सबा को क्या हुआ है. अब आखिरकार सबा ने अपने पति खालिद रियाज उर्फ सनी के साथ इस गुड न्यूज को शेयर की है. फैंस को दी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सबा इब्राहिम एक फेमस इंफ्लुंसर हैं. पिछले कई दिनों से उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कोई नया व्लॉग नहीं शेयर किया है. हाल ही में ईद के मौके पर उनके भाई शोएब इब्राहिम ने सबा की हेल्थ ईशू को लेकर बात की थी, जिसके बाद तुरंत सबा रोने लगी थीं. तभी से फैंस उनकी हेल्थ को लेकर चिंता में थे. अब हाल ही में सबा ने अपने चैनल पर व्लॉग शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी है. ‘उम्मीद नहीं थी कि मैं प्रेग्नेंट हो जाउंगी’ उन्होंने बताया कि हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से उनके पीरियड्स में देरी हो गई थी, उस वक्त उन्हें लगा था कि वह प्रेग्नेंट हैं. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ था. उमराह करने के बाद उनके पीरियड्स फिर से लेट हुए. उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वह प्रेग्नेंट हो जाएंगी. डॉक्टर से चेकअप कराने के बाद उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी मिली. सबा ने आगे कहा कि क्योंकि उन्हें PCOS है और इस वजह से हार्मोनल डिसबैलेंस हो जाता है और प्रेग्नेंसी में थोड़ा लेट हो जाता है. सबा की दुआ कुबूल हुई लेकिन… सबा ने कहा कि हम सबने इसके लिए दुआ मांगी थी, जो पूरी तो हुई, लेकिन इस खुशी के पलों को वह सेलिब्रेट नहीं कर पा रही हैं और थोड़ी परेशान हैं. उनकी परेशानी की वजह ब्लीडिंग होना है. सबा ने बताया कि प्रेग्नेंसी की न्यूज मिलने के तुरंत बाद उन्हें ब्लीडिंग शुरू हो गई थी. इसकी वजह से वह काफी ज्यादा परेशान हो गई थीं. ” isDesktop=”true” id=”6008575″ > क्यों टेंशन में हैं सबा? सबा ने बताया कि ईद के दिन उन्हें ब्लीडिंग काफी हो गई थी, जिसके बाद वह डर गई थीं. उन्हें लगा कि अब उनका बेबी अब नहीं बचेगा. हालांकि, डॉक्टर्स ने कहा कि बेबी बिल्कुल ठीक है, तब जाकर सबा ने राहत की सांस ली. सबा ने बताया कि एंग्जाइटी की वजह से धड़कन तेज हो रही है, उनका बीपी भी काफी हाई है, बेबी की हार्टबीट ऊपर-नीचे हो रही है, उसकी वजह से उन्हें बेबी को लेकर थोड़ी टेंशन डर है. उन्होंने रिवील किया कि 8 हफ्ते बीत चुके हैं और अब अगले 15 दिनों में बता चलेगा कि बच्चे की ग्रोथ कैसी है. फिलहाल वह कंप्लीट बैड रेस्ट पर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी| Tags: Dipika Kakar Ibrahim FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 15:09 IST Source link

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer