



रिपोर्ट: निशा राठौड़ उदयपुर. राजस्थान की 176 नगरीय निकायों नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में 13 हजार 184 पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर गया है. विभिन्न स्थानों पर विरोध के चलते भारतीय प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू होने थे. साल 2018 के बाद राज्य में अब सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही थी. जिसे लेकर अब विरोध शुरु हो गया है. 2018 में 11 हजार पदों पर निकली थी भर्ती, अब विरोध शुरू इससे पहले 2018 में 11 हजार पदों पर सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकली थी. अब 5 साल बाद जब दोबारा भर्ती की जा रही थी तो पहले से ही विवाद शुरू हो गया है. उदयपुर में भी वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने इन भर्ती में 100 फीसदी पद समाज के लोगों से ही भरने की मांग की. प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी, जमादार, एसआई,पद के निकली थी भर्ती प्रदेश में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्धेश्य से यह भर्ती निकली थी लेकिन सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए इसकी मांग की जा रही थी. विभिन्न समाज एवं संगठनों के लोग ने इस आरक्षण को खत्म करने की भी मांग की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संगठन के प्रकाशचौधरी का कहना है कि वाल्मिक समाज का आरक्षण को खत्म किया जाना चाहिए, ताकि दूसरो को भी रोजगार मिल सके मुख्यालय पर प्रदर्शन भी किया जा रहा था. ऐसे में एक बार फिर से इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लग गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी| FIRST PUBLISHED : April 27, 2023, 15:16 IST Source link