



चितौड़गढ़
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चित्तौड़गढ़ दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है जिला मुख्यालय के सेमलपुरा ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन और आम सभा को संबोधित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगे। आमजन को मिलने वाली राहत को लेकर आमजन से सीधा संवाद करेंगे वही शिविर स्थल के पास ही सभा स्थल बनाया गया है और सीएम गहलोत के चित्तौड़गढ़ आगमन को लेकर जहां कांग्रेसमें उत्साह का माहौल है
वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोगों के कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे हैं इसी के साथ सीएम के कार्यक्रम को लेकर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है। शिविर अवलोकन और सभा संबोधन के अतिरिक्त लगभग 1 दर्जन से अधिक विकास कार्यों का शिलान्यास भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम स्थल से किया जाएगा तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत लगातार फीडबैक ले रहे हैं।