



@सामाजिक सरोकार

प्रसिद्ध सीने कलाकार देव मेनारिया ने अपने सामाजिक सरोकार कार्य के अंतर्गत मुंबई मलाड एसीपी ऑफिस में अपने ख़ास मित्र एसीपी शैलेंद्र धींवार से हुई मुलाकात के पश्चात वहाँ ऑफिस में जरूरत के मुताबिक फैन कूलर चेयर सहित कई ज़रूरत की चीज़े डोनेट करी। इस अवसर पर अभिनेता देव मेनारिया, मलाड एसीपी शैलेंद्र धींवार, पुलिस टीम ,मयंक अग्रवाल,श्रीपाल राठौड़ सहिट कई लोग उपस्थित थे। गौरतलब है कि देव मेनारिया ने इससे पहले भी कोरोना काल से लेकर अब तक ग़रीब और ज़रूरत मंद लोगो की मदद की है जिसे सराहा जाता रहा है देव ने बताया कि वे आज भी अपनी फ़िल्मो के प्रॉफिट से जितना होता है सबकी मदद करते है। मुंबई के मलाड में एसीपी कार्यालय में देव मेनारिया द्वारा अभिनीत फ़िल्म साज़िश और आरएसएस पृष्ठ भूमि पर बनी फ़िल्म डॉ हेडगेवार की सफलता के लिए देव मेनारिया को शुभ कामनाए दी ।
इधर देव मेनारिया ने बताया की जल्दी ही जी म्यूजिक के माध्यम से तीन बड़े सॉंग का शूटिंग होने वाली है ।
