RADIO

    अपनी बात_आप सब के साथ

    पत्रकार मनोज सोनी

    सुनील काला एक ऐसी शख्सियत का नाम जिन्होंने अपना व्यक्तित्व अपने कर्म और व्यवहार को खर्च कर हम लोगो के ह्रदय में बनाया है जीवन के कई महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर आज आप उस मुकाम पर पहुंच गए है जहां पहुंचना हर किसी के बूते नहीं। अपनी ऊंची सोच और सपष्ट वाक् पटुता पर्सनालिटी के साथ सेवा भावना के उद्देश्य से श्री काला 12 साल बाद आज मध्य प्रदेश की ह्रदय स्थली भोपाल में होने जा रहे केमिस्ट एसोसिएशन चुनाव में प्रगतिशील पैनल के बैनर तले “सबका साथ सबका विकास” नारे के साथ अध्यक्ष पद के लिए अपनी टीम के साथ मैदान में 10पदो के लिए 31प्रत्याशियों के बीच ताल ठोक कर आ डटे है। 9जुलाई को होने जा रहे इस चुनावी समर में श्री काला रिटेल होलसेल व्यापारियों के मध्य महत्वपूर्ण समन्वय स्थापित करने के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के स्थापना को अपने मन में लिए सभी के मध्य आपसी सद्भाव और व्यापारिक दृष्टिकोण से समस्याओं सुझावों के त्वरित उचित हल के उद्देश्य के साथ दवा विक्रेताओं को आ रही एक्सपायरी एवम् ब्रेकेट दवाइयों की समस्याओं के प्रति बेहद गंभीर होकर त्वरित निराकरण की भावना जताते हुए चुनाव लड़ रहे है। अपनी सौम्यता और कुशलता से सुनील काला सहजता से उपलब्ध होकर समाज सेवा के रूप में कई सामाजिक संस्थाओं के अग्रणी पदो पर आसीन होकर आमजन को शोशल सर्विस दे रहे है कंज्यूमर राइट्स आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में उपभोक्ता हितो की रक्षा के दायित्व निर्वहन के साथ कर्तव्य बद्ध होकर श्री काला जी रेड क्रॉस सोसायटी में दवा बैंक के समन्वयक के रूप में आम जन को मुफ्त इलाज, दवाइया, जांच आदि सुलभ कराने का कार्य करने के साथ ही युवाओं में बढ़ रही नशीली दवाओं के सेवन को अंकुश लगाने के प्रति संवेदनशील होकर ऑनलाइन दवाइयों की रोकथाम बैंड लगाने की लड़ाई में अपने आपको पूरी ताकत से झोंके हुए है, बाजार में आ रही नकली दवाइयों की रोकथाम के लिए चलाई जा रही आपकी मुहिम को सर्वत्र प्रशंसा मिल रही है । श्री काला की कोरोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करने की सराहनीय भूमिका को सरकार तथा उन हजारों लाखों लोगों द्वारा मुक्त कंठ से सराहाना इसलिए मिली की संकट के समय इन्होंने श्री काला को अपनी जान जोखिम के साथ अपने बीच पाया , राष्ट्रहित से जुड़े कई मुद्दे और सामाजिक कार्य को कर रहे श्री काला जी के लिए देखा जाए तो जरूरतमंद लोगो के आर्थिक पक्ष की मजबूती के साथ मुफ्त राशन , दवाई आदि उपलब्ध कराना जैसे कार्य आज भी उनकी आदतों में शुमार है और इन्ही कार्यों के लिए उन्हे यत्रतत्र देखा जा सकता है इसी जीवन शैली के कारण श्री काला जी को रियल हीरो कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी अनेक समाज, शासन प्रशासन,मध्यप्रदेश केमिस्ट , ऑल इंडिया केमिस्ट के पदाधिकारियों सहित कई राजनेताओं, मीडियाकर्मियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपने मधुर संबंध के साथ श्री काला ने आज अपनी गुडविल अपने उच्च आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सहयोग तथा अति उत्साहित ऊर्जा के साथ अलग ही बनाई है,,, आप और हमे मिलकर वर्तमान परिदृश्य में होने जा रहे इस केमिस्ट एसोसिएशन चुनावी समर में श्री काला जी और उनकी टीम “प्रगतिशील पैनल” को विजय श्री दिलवाने में अपनी भूमिका को निभानी ही है….

    सुनील काला

    मुश्किलों में भी जो मुस्कुराते हैं,
    वही जीत हासिल कर पाते हैं
    जिसे खुद पर हो भरोसा,
    वही बढ़ते जाते है हमेशा हमेशा आगे

    (लेखक_मीडिया एक्शन फोरम,जर्नलिस्ट एसोसिएशन सहित राष्ट्रीय समाचार पत्रों से संबद्ध है)

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer