RADIO

    मानवेंद्रसिंह विहिप विभाग मंत्री नियुक्त,
    प्रांत बैठक में हुई दायित्व की घोषणा

    मानवेंद्र सिंह चौहान

    चित्तौड़गढ़। विश्व हिंदू परिषद की दो दिवसीय प्रांत बैठक भीलवाड़ा में आयोजित की गई। इसमें आगामी वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों व योजनायों के बारे में चर्चा की गई। साथ ही नवीन दायित्व की घोषणा भी की गई है। जानकारी में सामने आया कि प्रांत बैठक में चित्तौड़ प्रांत के 27 जिलों के दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्य विस्तार को लेकर बैठक में कुछ दायित्व का परिवर्तन किया गया और कुछ नए दायित्व दिए गए। इसी श्रृंखला में निंबाहेड़ा के पूर्व जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान को विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ विभाग मंत्री का दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार योगेश दशोरा को बजरंग दल विभाग संयोजक, सरिता तंवर को दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका, संगीता ओझा को मातृशक्ति विभाग संयोजिका, भरत पालीवाल को विश्व हिंदू परिषद निंबाहेड़ा के जिला मंत्री, ललिता पालीवाल को दुर्गा वाहिनी निंबाहेड़ा जिला संयोजिका, शिवानी साहू को मातृशक्ति की चितौड़ जिला संयोजिका, झमकू जाट को दुर्गा वाहिनी की जिला सहसंयोजिका का दायित्व दिया गया।

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer