RADIO

    पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न

    बाड़ी बांध के समीप देवालय परिसर में सियाराम मित्र मंडल का कार्यक्रम

    निंबाहेड़ा। समीपस्थ बाड़ी बांध पर रविवार को सियाराम मित्रमंडल के सुंदरकांड वाचक रमेश सुथार के सानिध्य में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। संस्थान की प्रवक्ता लता सेन ने बताया कि रविवार को बाड़ी बांध पर स्थित शिव मंदिर एवम् शनि मंदिर धार्मिक परिसर में नगर के सियाराम मित्र मंडल से संबद्ध सुंदर काण्ड वाचक समूह ने आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के पश्चात मंदिर परिसर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंदिर परिसर में पूर्व प्रधान गोपाल आंजना एवम् बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और कथा वाचकों की उपस्थिति में पौधा रोपण कार्यक्रम संपन्न किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मोनिका सेन, कृष्णा सैनी, दीपेश सुथार, महावीर सोनी, भंवर सुथार, छगन सुथार कैलाश गगड़, सुनील कुमावत, प्रहलाद वैष्णव, प्रवेश सुथार, तुषार सुथार, आशा सुथार ,प्रिया सुथार , राघव ,नमामि आदि भी उपस्थित थे।

    Leave a Comment

    IAS Coaching
    What does "money" mean to you?
    • Add your answer